रायपुर: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के एडिशनल एडवोकेट जनरल (एजी) सुनील काले और डिप्टी एडवोकेट जनरल विनय पाण्डेय ठगी का शिकार हो गए हैं। ठगों ने महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में रूम बुकिंग के नाम पर इन्हें चूना लगा दिया। मामले में चकरभाठा थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, एडिशनल एजी सुनील काले और डिप्टी एजी विनय पाण्डेय दोनों प्रयागराज महाकुंभ में भाग लेने के लिए योजना बना रहे थे। इसी दौरान ठगों ने उन्हें ऑनलाइन रूम बुकिंग के नाम पर फंसाया और बड़ी राशि की धोखाधड़ी की। इस मामले की सूचना डिप्टी एजी के पीए ने चकरभाठा थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जांच पूरी होने के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी।