रायपुर: छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ की हड़ताल स्थगित हो गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आश्वासन के बाद हड़ताल स्थगित की गई है. संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय ने हड़ताल खत्म कराने की पहल की. शासकीयकरण की मांग को लेकर 16 मार्च से पंचायत सचिव हड़ताल पर थे. प्रदेश के 146 ब्लॉकों में आंदोलन चल रहा था. बता दें कि प्रदेश पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ के आह्वान पर प्रदेशभर में पंचायत सचिवों ने अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर 16 मार्च से काम बंद कर दिया था.