spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़RAIPUR: रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर के लिए हवाई सेवा कल से शुरू

RAIPUR: रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर के लिए हवाई सेवा कल से शुरू

रायपुर: क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना के तहत रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर को हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा। इन तीनों शहरों के लिए विमानन कंपनी फ्लाईबिग ने 19 दिसंबर से उड़ान शुरू करने की घोषणा की है। यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को उड़ान भरेगी।

शुरुआती किराया 999 रुपये है। पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बुकिंग करा सकते हैं। जानकारी के अनुसार 19 सीटर फ्लाइट गुरुवार सुबह नौ बजे अंबिकापुर के दरिमा एयरपोर्ट से रायपुर के लिए रवाना होगी। दोपहर एक बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर से अंबिकापुर के लिए उड़ान भरेगी।

इंडिगो एयरलाइंस ने 10 जनवरी से हैदराबाद-रायपुर-हैदराबाद के लिए दो उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है। फ्लाइट क्रमांक 6ई7554 हैदराबाद से सुबह 6:45 बजे उड़ान भरेगी और 8:30 बजे रायपुर पहुंचेगी। फ्लाइट 6ई7555 रायपुर से सुबह 8:50 बजे उड़ान भरेगी और 10:45 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। फ्लाइट 6ई7533 हैदराबाद से शाम 4:35 बजे उड़ान भरेगी और 6:15 बजे रायपुर पहुंचेगी। फ्लाइट 6ई7534 रायपुर से शाम 6:35 बजे उड़ान भरेगी और रात्रि 8:25 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img