Raipur: अजय चंद्राकर ने कहा, कांग्रेस अधिवेशन की जरूरत नहीं थी, 3 दिनों तक अडानी अडानी का गाना गाने की बजाए दिल्ली में बैठकर प्रस्ताव पारित कर लेते

0
401

रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता व राज्य शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में केवल अडानी अडानी रटने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे अधिवेशन में बस एक ही मुद्दा, केवल अडानी। राहुल गांधी से लेकर प्रियंका तक, अधिवेशन से लेकर आमसभा तक।

यही करना था तो छत्तीसगढ़ की जनता के पैसों की होली खेलने की क्या जरूरत? तीन दिन तक अडानी अडानी का गाना गाने की बजाय दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में बैठकर एक प्रस्ताव पारित कर लेते। यहां मजमा लगाकर छत्तीसगढ़ की जनता का सिरदर्द करने, आवासहीन गरीबों के जख्म पर नमक छिड़कने की क्या आवश्यकता थी? श्री चंद्राकर ने कहा कि न आर्थिक नीति, न विदेश नीति, न युवाओं के लिए नीति, न किसानों के लिए कोई नीति। यह कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन नहीं, कर्ज में डूबे छत्तीसगढ़ की जनता के पैसे पर कांग्रेस की शाही पिकनिक थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here