RAIPUR: अमित जोगी परिवार सहित सोनिया गांधी से मुलाकात की

0
186

रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (J) के प्रमुख अमित जोगी अपने परिवार सहित दिल्ली पहुंचे हैं और वे शाम तक कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाले हैं। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि सोनिया गांधी से मिलने के बाद ही अमित जोगी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। 5 अप्रैल को ईद के बाद कभी भी कांग्रेस प्रवेश की घोषणा और अपनी पार्टी का विलय भी कर सकते है।

यदि ऐसा होता है तो यह छत्तीसगढ़ की राजनीति में बड़ा बदलाव होगा। छत्तीसगढ़ की राजनीति में अमित जोगी और भूपेश बघेल के बीच लंबे समय से सियासी तनातनी बनी हुई है। दोनों नेताओं के बीच राजनीतिक मतभेद जगजाहिर हैं, और कई मौकों पर एक-दूसरे पर तीखे हमले करते रहे हैं।

भूपेश बघेल और अमित जोगी के बीच राजनीतिक संबंध हमेशा से तल्ख रहे हैं। जब 2018 में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में सत्ता हासिल की थी। तब भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बने और अमित जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (J) को करारी हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद से ही दोनों के बीच बयानबाजी तेज हो गई थी।

अब जब अमित जोगी के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हैं, तो सवाल उठता है कि क्या भूपेश बघेल और अमित जोगी के बीच यह 36 का आंकड़ा खत्म हो पाएगा? या फिर यह राजनीतिक टकराव और गहराएगा? राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि अगर अमित जोगी कांग्रेस में आते हैं, तो भूपेश बघेल के लिए यह एक चुनौती भी साबित हो सकता है। आने वाले दिनों में इस सियासी रिश्ते में और दिलचस्प मोड़ देखने को मिल सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here