RAIPUR: ऑटो पार्ट्स दुकान में सट्टे का कारोबार, संचालक गिरफ्तार…

0
823

रायपुर: ऑटो पार्ट्स दुकान में सट्टे का कारोबार चल रहा था, संचालक की गिरफ्तारी हुई है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना अभनपुर क्षेत्रांतर्गत राजिम रोड स्थित मां शारदा ऑटो पार्ट्स दुकान के संचालक द्वारा अंको में दांव लगाकर पर्ची के माध्यम से सट्टा संचालित किया जा रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना अभनपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त दुकान पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया।

रेड कार्यवाही के दौरान दुकान में उपस्थित व्यक्ति द्वारा पर्ची के माध्यम से सट्टा संचालित करना पाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा व्यक्ति से पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम कैलाश गुप्ता होने के साथ ही स्वयं को दुकान का संचालक होना भी बताया। जिस पर सटोरिया कैलाश गुप्ता को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगदी रकम 2260 रूपये, सट्टा-पट्टी तथा डाट पेन जप्त कर सटोरिया के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 126/25 धारा 4(क) जुआ अधिनियम एवं 6 छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

कार्यवाही में अभिषेक चतुर्वेदी (परि. भा.पु.से.) थाना प्रभारी अभनपुर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि. शंकर लाल ध्रुव, प्र.आर. आशीष त्रिवेदी, आर. धनेश्वर कुर्रे, राकेश सोनी, गौरीशंकर साहू तथा थाना अभनपुर से प्र.आर. सुभान खान की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं। गिरफ्तार आरोपी कैलाश गुप्ता पिता धनीराम गुप्ता उम्र 50 वर्ष निवासी राजिम रोड अभनपुर थाना अभनपुर जिला रायपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here