रायपुर : जल विहार मदर टेरेसा वार्ड में 1 करोड़ 33 लाख के सड़क डामरीकरण का भूमिपूजन

0
246
रायपुर : जल विहार मदर टेरेसा वार्ड में 1 करोड़ 33 लाख के सड़क डामरीकरण का भूमिपूजन

रायपुर : रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में सड़क डामरीकरण,भवन निर्माण, सड़क चौड़ीकरण जैसे विभिन्न विकास कार्य लगातार प्रगति पर है क्षेत्र वासियों ने कुछ जर्जर सड़को को चिन्हांकित कर रायपुर उत्तर विधायक जुनेजा को अवगत कराया था, जिसको संज्ञान में लेकर जल विहार मदर टेरेसा वार्ड के लिए 1 करोड़ 33 लाख रू की स्वीकृत कराकर सड़क डामरीकरण का श्रीफल फोड़कर भूमिपूजन किया।

विगत दिवस वार्ड पार्षद एवं एम.आई.सी. सदस्य अजीत कुकरेजा से जलविहार कॉलोनी के रहवासियों भेट कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया था, जिसमे निजी होटल पर भी कार्यवाही हुई थी.

रायपुर उत्तर विधायक जुनेजा ने अधिकारियों को गुणवत्ता को ध्यान में रखकर कार्य करने के निर्देश दिए एवं कॉलोनी निवासियों की मांग पर अस्थायी गेट बंद करने के निर्देश दिए.

इस अवसर पर महापौर एजाज ढेबर,,एमआईसी सदस्य एवं वार्ड पार्षद अजीत कुकरेजा, गिरिश अग्रवाल,संदीप नियोगी,मुकेश अग्रवाल,राकेश देवनानी, चंद्रवासि,योगेश वेशवाडे, जे के त्रिवेदी, तरुणेश परिहार, इंजिनियर आशीष नागपुरे सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here