spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़RAIPUR: छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को बड़ा झटका- दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस रद्द...

RAIPUR: छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को बड़ा झटका- दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस रद्द…

रायपुर: प्रयागराज महाकुंभ जाने वाली ट्रेनें मार्च तक पैक हैं। यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। यात्री प्रयागराज जाने के लिए पहले से टिकट बुक कराया था। ऐसे में रेलवे ने अचानक सारनाथ एक्सप्रेस अप-डाउन दोनों को तीन दिनों के लिए रद्द कर दिया है। इससे यात्रियों को बड़ा झटका लगा है। दुर्ग से प्रयागराज होकर छपरा जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस 19, 20 और 21 फरवरी को नहीं चलेगी। इसी तरह छपरा से प्रयागराज होकर दुर्ग आने वाली सारनाथ एक्सप्रेस 21, 22 और 23 फरवरी को रद्द रहेगी। इसके कारण 12 हजार से ज्यादा यात्रियों ने अपना टिकट रद्द कराना पड़ेगा।

जानकारों का कहना है कि महाकुंभ स्नान के लिए बड़ी संख्या में लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इससे स्टेशन व आसपास के इलाकों में लगातार भीड़ बढ़ रही है। यहां ज्यादा भीड़ न इकट्ठा हो, इसलिए महाकुंभ के दौरान इस ट्रेन को रद्द किया गया है। बता दें कि रायपुर से प्रयागराज के लिए तीन ट्रेनें चलती हैं। इसमें प्रमुख ट्रेन सारनाथ है जो सीधे यहां पहुंचती है। दुर्ग-नवतनवा और बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस का रूट भी डायवर्ट कर दिया गया है। इस वजह से ये दोनों ट्रेनें भी प्रयागराज नहीं जा पा रही हैं।

{ छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस रायपुर 15.30 घंटे की देरी से रात 9:15 बजे आई।
{ हावड़ा अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस 8 घंटे की देरी से रात 9:27 बजे पहुंची।
{ शालीमार मुंबई एलटीटी एक्सप्रेस 15.35 घंटे की देरी से रात 9.50 बजे पहुंची।
{ हावड़ा सीएसएमटी दूरंतो एक्सप्रेस 5.35 घंटे की देरी से 10.7 बजे आई।
{ पुणे संतरागाछी एक्सप्रेस 16.47 घंटे की देरी से 10.30 बजे आई।
{ पुरी-मुंबई एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3 घंटे की देरी से रात 9.43 बजे आई।
{ साउथ विहार एक्सप्रेस को शाम 4 घंटे की देरी से रात 11.28 बजे पहुंची।
{टुंडला दुर्ग कुंभ स्पेशल 9.22 घंटे की देरी से दोपहर 2.17 बजे आएगी।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img