रायपुर : भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ ने सराफा व्यापारी के हत्यारो की शीघ्र गिरफ़्तारी और परिवार को मुआवजा देने की मांग की

0
229
रायपुर : भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ ने सराफा व्यापारी के हत्यारो की शीघ्र गिरफ़्तारी और परिवार को मुआवजा देने की मांग की

रायपुर। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक लाभचंद बाफना, सह संयोजक सुभाष अग्रवाल, मुकेश शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी ने मुख्यमंत्री की विधानसभा क्षेत्र अमलेश्वर में सराफा व्यापारी की दिनदहाड़े हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा है कि ऐसा लग रहा है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश अपराधगढ़ बन गया है।

श्री बाफना ने कहा कि हत्यारो की शीघ्र गिरफ़्तारी की मांग करते हुए कहा कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि दिनदहाड़े व्यापारियों की दुकान में घुसकर हत्या की जा रही है, इसके पूर्व भी बालोद में एक व्यापारी की हत्या सहित डूमरतराई बाजार रायपुर से घर लौट रहे व्यापारी पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर लूट की घटना हुई थी।

Chhattisgarh: विधायक और विस उपाध्यक्ष मनोज मंडावी के निधन के बाद निर्वाचन आयोग ने उप चुनाव की तैयारी शुरू की…

श्री बाफना ने कहा कि प्रदेश में लगातार व्यापारी समाज पर ना केवल हमले हो रहे है बल्कि दिनदहाड़े हत्याए भी हो रही है जिससे पूरे प्रदेश के व्यापारियों में भय का वातावरण निर्मित हो रहा है और कांग्रेस की भूपेश सरकार हाथ पर हाथ धरकर बैठी है जिससे व्यापारी समाज को यह महसूस हो रहा है कि अपराधियों को कही न कही सरकार का संरक्षण प्राप्त है।

श्री बाफना ने कहा है कि परिवार के मुख्या की हत्या के चलते परिवार के समक्ष रोज़ी-रोटी की समस्या उत्तपन्न हो जाएगी इस पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए सरकार से 1 करोड़ रुपए का मुआवजा देने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here