RAIPUR: CM साय के गृह जिले जशपुर से BJP एक भी जिला पंचायत सीट नहीं जीत पाई, मंत्री जायसवाल के क्षेत्र मनेंद्रगढ़ में भी लगा झटका

0
199

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के गृह जिले जशपुर में भाजपा एक भी जिला पंचायत सीट नहीं जीत पाई। इन तीनों सीटों पर पार्टी को हार का सामना करना पड़ा, जिससे क्षेत्र में भाजपा के लिए यह चुनाव बड़ा झटका साबित हुआ। हालांकि छत्तीसगढ़ भाजपा के पंचायत चुनाव के संयोजक ने दावा किया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रथम दौर के मतदान के बाद पार्टी को तीन चौथाई से अधिक सीट प्राप्त हो रही हैं, यह विष्णु देव सरकार के जनहितैषी फैसलों की जीत है।

जशपुर की तीन जिला पंचायत सदस्य की सीट पर चुनाव हुआ, जिसमें 2 में कांग्रेस और एक में निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की है। क्षेत्र क्रमांक 1 से भाजपा के बागी गेंदबिहारी सिंह, क्षेत्र क्रमांक 2 से कांग्रेस समर्थित आशिका कुजूर और क्षेत्र क्रमांक 3 से कांग्रेस समर्थित मोनिका टोप्पो ने जीत दर्ज की है। वहीं बगीचा भाजपा के मंडल अध्यक्ष हरीश आरिक भी पंच का चुनाव हार गए।

मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के क्षेत्र मनेंद्रगढ़ जिला पंचायत चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है। यहां मनेंद्रगढ़-खड़गवां के दोनों जिला पंचायत क्षेत्रों में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवरों ने जीत दर्ज की है। कांग्रेस की ममता सिंह और प्रिया मसराम ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 और 10 से जीत हासिल की है । क्षेत्र क्रमांक 9 से जिला पंचायत अध्यक्ष रही भाजपा समर्थित रेणुका सिंह और क्षेत्र क्रमांक 10 से जनपद अध्यक्ष रही भाजपा समर्थित सोनमति उर्रे को हार का सामना करना पड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here