रायपुर: रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आज दोपहर 3 बजे एकात्म परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. इस बैठक में मंडल, वार्ड और बूथ स्तर पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को चुनाव से संबंधित जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी. इसके अलावा, बैठक में आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी और दक्षिण उपचुनाव के लिए एक कार्ययोजना तैयार की जाएगी.