Raipur: भाजपा का समोदा माता कर्मा मंदिर मे स्वच्छता अभियान…

0
219

आरंग: देश में स्वच्छता की क्रांति लाने वाले स्वच्छ भारत मिशन के 9 वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित स्वच्छता पखवाड़े के तहत सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर आरंग विधानसभा के समोदा मंडल मे स्थित भक्त माता कर्मा मंदिर समोदा मे स्वच्छता व साफ सफाई कर श्रमदान किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समय समय पर इस अभियान के लिए देश वासियों को प्रेरित करते रहते हैँ और इसी क्रम मे गांधी जयंती के अवसर पर अब फिर से स्वच्छता की पहल कर रहे हैँ।

समस्त देश वासी व भाजपा के कार्यकर्ता और अधिक तेज गति से स्वच्छता की ओर बढ़ रहें हैँ। भारतीय जनता पार्टी समोदा मंडल ने भी इस कार्यक्रम मे अपनी सहभागिता देकर लोगो को अपने आस पास की साफ सफाई करने के लिए जागरूक किये।

इसमें मंडल अध्यक्ष नंदकुमार साहू स्वच्छता प्रभारी अनिल सोनवानी महामंत्री पिलाराम साहू मंत्री नेतराम वर्मा भाजयुमो अध्यक्ष गोविंद वर्मा महामंत्री हितेश साहू उपाध्यक्ष सन्नी साहू कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर साहू व बबला साहू मोहन मुकेश साहू पुरुषोत्तम साहू प्रवीण साहू भूपेश ढिढी चन्दन मांडे लेमन खांडे रेवा साहू शीतल साहू एवं भाजपा के कार्यकर्ता अत्यधिक संख्या मे शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here