रायपुर: दृष्टिहीन टिकेश्वर ने भजन गाकर सबका मन मोह लिया है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने वीडियो शेयर कर बताया कि मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे, राम आएँगे, राम आएँगे, मेरे प्रिय भाई टिकेश्वर का भजन कैसा लगा बताइए! टिकेश्वर दृष्टिहीन है किंतु ईश्वर में उनको अलग और अद्भुत कौशल दिया है, उनकी आवाज वाकई में मंत्रमुग्ध करती है, मैं तो इनका फैन हूं !