रायपुर : आज दिनांक 22 नवंबर 2022 को शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय में यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी एवं लायंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के पैथोलॉजी डिपार्टमेंट के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर का प्रारंभ महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर श्रद्धा गिरोलकर द्वारा किया गया। उन्होंने रक्तदान के महत्व को बताते हुए कहा कि रक्तदान महादान है।
असम-मेघालय सीमा पर पुलिस फायरिंग में 6 लोगों की मौत…हिंसा भड़की, 7 जिलों में इंटरनेट बंद
डॉक्टर प्रीति शर्मा द्वारा रक्तदान शिविर के आयोजन के उद्देश्य के साथ यह भी बताने का प्रयास किया गया कि रक्तदान करने वाले अक्सर बहुत ही भ्रांतियों के शिकार होते हैं और उन्हें यह डर होता है कि रक्तदान करने से उनमें कमजोरी या अन्य कोई बीमारी हो सकती है किंतु इसके उल्टा रक्त दान देने वाले रक्तदाता की इम्युनिटी तो बढ़ती ही है साथ ही साथ इससे हार्ट अटैक जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है ,शरीर में आयरन की मात्रा संतुलित होती है,प्रति 3 माह में एक स्वस्थ व्यक्ति के द्वारा रक्तदान किया जा सकता है।
लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ संगीता ने भी रक्तदान के महत्व को समझाते हुए बहुत सी उन जानकारियों पर भी प्रकाश डाला जो एक सामान्य व्यक्ति को जानना चाहिए।जागरूकता की कमी के कारण लोग रक्तदान करने से डरते हैं जबकि ऐसा नहीं है।
छत्तीसगढ़ : इंस्टाग्राम पर दोस्ती…10वीं की स्टूडेंट को घुमाने के बहाने ले जाकर किया दुष्कर्म
डॉ हेमलता ने एक क्विज का आयोजन भी किया जो रक्तदान से जुड़े हुए थे।आयोजन मे महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ किरण गजपाल, डॉ अनुभा झा, डॉ मनीषा मिश्र डॉ प्रमिला नागवंशी, डॉ रेखा दीवान ,अलका वर्मा, वंदना ठाकुर , एकता छाबरिया सुलेखा मुखर्जी एवं अन्य विभिन्न प्राध्यापक आयोजन में उपस्थित हुए। रक्तदान में महाविद्यालय की छात्राओं ने बहुत बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया 44 छात्राओं द्वारा रक्तदान किया गया जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। छात्राओं के द्वारा दिया जाने वाला यह स्वैच्छिक रक्तदान है।