रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की आज से शुरुआत हो गयी है। 1 से 24 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से हुई, इस दौरान राज्य सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों का अपने संबोधन में जिक्र किया। अपने 20 मिनट के संबोधन में राज्यपाल ने अलग-अलग क्षेत्र में सरकार की चल रही योजनाओं का जिक्र किया। राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही है। चाहे विशेष पिछड़ी जनजाति को योग्यतानुसार तृतीय व चतुर्थ वर्ग में नौकरी की बात हो या फिर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश, हिंदी और आत्मानंद इंग्लिश मीडियम कॉलेज की बात। अपने संबोधन में राज्यपाल ने बताया कि अगले सत्र से 398 नये स्कूल खोलने की तैयारी कर रही है।
राज्यपाल के अभिभाषण
बजट सत्र की शुरुआत आज राज्यपाल के अभिभाषण के साथ हुई। इस दौरान विपक्ष ने जमकर टोका टोकी। राज्यपाल विस्वा हरिचंदन ने जैसे ही अपने संबोधन की शुरुआत की, विपक्ष ने ये कहकर सवाल उठा दिया कि राज्यपाल के अधिकारों के खिलाफ सरकार कोर्ट में गयी है, ऐसे में राज्यपाल को मान्यता दे रही है या नहीं। बृजमोहन अग्रवाल ने इस मद्दे को उठाया, जिसके बाद विधायक शिवरतन शर्मा भी अपनी सीट से उठकर खड़े हो गये और बार-बार राज्य सरकार से इसे स्पष्ट करने की बात कहने लगे।
विपक्ष बार-बार कहता रहा कि सरकार को स्पष्ट करना चाहिये कि वो राज्यपाल के अधिकारों के बारे में क्या कह रही है। राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान बार-बार विपक्ष अपनी सीटों से उठकर टोका टोकी करने लगा। राज्यपाल के इंग्लिश में दिये जा रहे संबोधन के बीच विपक्ष बार-बार ये भी कहता दिखा कि उन्हें ये बातें समझ नहीं आ रही है।
इधर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सत्ता पक्ष ये बतायें कि कहां ताली बजानी है और कहां नहीं। क्योंकि उन्हें बातें समझ नहीं आ रही है। इंग्लिश में संबोधन को लेकर भी सदन में छिंटाकशी होती रही।