Raipur: बेजा कब्जा और अतिक्रमण को हटाने चली बुलडोजर…

0
140

रायपुर: कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश पर राजधानी के आसपास के इलाकों में आज बेजा कब्जा और अतिक्रमण को हटाने का कार्य की गई। तहसील में ग्राम पिरदा स्थित शासकीय भूमि जिसका खसरा नंबर 175 जिस पर पिरदा निवासी जितेंद्र कुर्रे पिता गुमान कुर्रे एवं सुधु चेलक पिता उदयराम चेलक ने बेजा कब्जा कर आवागमन मार्ग को अवरोधित करने की शिकायत पहुंची थी। ग्राम काठाडीह में अतुल बिसेन पिता बलराम बिसेन के द्वारा 3 एकड. भूमि बेजा कब्जा कर बाउंड्रीवाल निर्माण किया गया था।

इस दोनों मामले में बेदखली का आदेश जारी किया। जिसके बाद उन स्थ्पाानों से बेजा कब्जा से मुक्त कराने की कार्यवाही की गई। बता दें कि निगम जोन 8 के तोड़ू दस्ते ने महादेव घाट में श्रीहनुमान मंदिर के समीप स्थित जर्जर दुकानों पर जेसीबी चलाया। वर्ष 2016 के दौरान उक्त स्थल पर शासकीय भूमि पर दुकाने बनाने पर उन्हें तोड़ने की कार्यवाही की गई थी। इस दौरान शेष संरचना शेष रह गई एवं वह कालांतर में खंडहरनुमा जर्जर हो गए थे। आज पोकलेन मशीन की सहायता से इन दुकानों को तोड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here