रायपुर: छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां पर CGPSC भर्ती घोटाला मामले पुलिस ने 18 अभ्यर्थियों के घरों में सीबीआई ने मारा छापा था. इस बीच लैपटॉप, मोबाइल व बैंक खातों की जांच चल रही है .साल 2021 में जिनके चयन में धांधली का शक था, उन्ही के यहां कार्रवाई की गई थी.
जप्त किए थे कई अहम दस्तावेज:
इस बीच लैपटॉप, मोबाइल व बैंक खाता सहित कई अन्य सामग्री मौके से जब्त की गई थी. जिसकी जांच की प्रक्रिया चल रही है. और छापे में अभ्यर्थियों के घरों से पेन ड्राइव भी जप्त हुआ है. सूत्रों के मुताबिक इस पीएससी दफ्तर से इस मामले से जुड़े कई अहम दस्तावेजों को भी जप्त किए गए थे. जानकारी के मुताबिक इंटरव्यू बोर्ड में किस-किस की ड्यूटी लगी थी. इन सभी के बारे में सीबीआई की टीम जांच कर रही है.
CGPSC से जुड़े बड़े विवादित मामला:
* साल 2003 सवालों से लेकर भर्ती में गड़बड़ी
* 2017 में प्री की परीक्षा में 50 से ज्यादा सवाल गलत निकले
* साल 2005 में भी सवालों से लेकर भर्ती गड़बड़ी दोहराई गई
* साल 2008 मॉडल आंसर और चयन में गड़बड़ी का मामला
* साल 2005 और 2008 में सिविल जज, 2016 में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती, 2018 में इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा, 2019 में सिविल जज की परीक्षा भी विवादों में रही।
इन नियुक्तियों के खिलाफ विधायक ननकी राम कंवर की याचिका:
नितेश डिप्टी कलेक्टर ( PSC अध्यक्ष टामन सिंह के बेटे)
साहिल डीएसपी ( टामन सिंह के बड़े भाई के बेटे)
निशा कोसले डिप्टी कलेक्टर (टामन सिंह की बहु)
दीपा अजगले आडिल, जिला आबकारी अधिकारी
(टामन सिंह सोनवानी की भाई बहु)
सुनीता जोशी, लेबर ऑफिसर, (टामन सिंह सोनवानी की बहन की बेटी)
सुमित ध्रुव, डिप्टी कलेक्टर, ( पीएसची सचिव के बेटे)
नेहा खलखो, डिप्टी कलेक्टर( राज्यपाल के सचिव अमृत खलखो की बेटी)
निखिल खलखो, डिप्टी कलेक्टर, (राज्यपाल के सचिव अमृत खलखो की बेटे)
साक्षी ध्रुव, डिप्टी कलेक्टर( डीआईजी ध्रुव की बेटी)
प्रज्ञा नायक, डिप्टी कलेक्टर( कांग्रेस नेता के ओएसडी के रिश्तेदार की बेटी)
प्रखर नायक डिप्टी कलेक्टर, ( कांग्रेस नेता के ओएसडी के रिश्तेदार की बेटे)
अनन्या अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर (कांग्रेस नेता की बेटी)
शशांक गोयल, डिप्टी कलेक्टर (कांग्रेस नेता सुधीर कटियार का दामाद)
भूमिका कटियार, डिप्टी कलेक्टर( कांग्रेस नेता सुधीर कटियार की बेटी)
खुशबू बिजौरा, डिप्टी कलेक्टर ( मंत्री के ओएसडी के साढ़ की बेटी)
स्वर्णिम शुक्ला डिप्टी कलेक्टर( कांग्रेस नेता राजेन्द्र शुक्ला की बेटी)
राजेन्द्र कुमार कौशिक, डिप्टी कलेक्टर ( कांग्रेस नेता के बेटे)
मीनाक्षी गनवीर, डिप्टी कलेक्टर ( टामन सिंह सोनवानी के करीबी की बेटी)