spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़RAIPUR: छत्तीसगढ़ बीजेपी को नया अध्यक्ष जनवरी में...

RAIPUR: छत्तीसगढ़ बीजेपी को नया अध्यक्ष जनवरी में…

रायपुर: छत्तीसगढ़ बीजेपी को नया अध्यक्ष जनवरी मिलेगा. धरमलाल कौशिक को नए अध्यक्ष बनाये जाने की चर्चा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक छग के साथ साथ बीजेपी संगठन एमपी में भी नए अध्यक्ष की नियुक्ति करने जा रही है.

वर्तमान अध्यक्ष किरण सिंहदेव को बड़ी जिम्मेदारी सौंपे जाने की चर्चा जोरों पर है. दिल्ली में भाजपा पदाधिकारियों की हुई बैठक में शामिल होकर लौटे प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का शताब्दी वर्ष अलग-अलग चरणों में मनाया जाएगा. 25 दिसंबर 2025 तक जन्मदिन कार्यक्रम चलेगा.

किरण सिंहदेव ने बताया कि कल दिल्ली में महत्त्वपूर्ण बैठक हुई है. बैठक में पार्टी के सारे प्रदेश के अध्यक्ष, प्रभारी, वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए. संगठन चुनाव को लेकर चर्चा हुई. नगरीय निकाय चुनाव और आगामी वर्ष की कार्ययोजना पर चर्चा हुई.

सिंहदेव ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का शताब्दी वर्ष अलग-अलग चरणों में मनाया जाएगा. इसके अलावा संविधान के 75वें वर्ष में विभिन्न चरणों में कार्यक्रमों का आयोजन होगा. विचार गोष्ठी, गुड गवर्नेंस और विकास के दृष्टि से कार्यक्रम होंगे.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img