Raipur: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई राज्यों के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा…

0
203

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बड़ी पहल करते हुए विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. पत्र के जरिए छत्तीसगढ़ सरकार की ’’छत्तीसगढ़ कल्चरल कनेक्ट’’ योजना से अवगत कराया है. छत्तीसगढ़ संस्कृति केंद्रों की स्थापना विभिन्न राज्यों में की जाएगी। छत्तीसगढ़ संस्कृति केंद्र राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्व के स्थानों में खुलेंगे। इन केंद्रों में छत्तीसगढ़ के लोगों के निवास और भ्रमण की सुविधा मिलेगी। छत्तीसगढ़ राज्य की संस्कृति, पुरातत्व एवं पर्यटन स्थलों की जानकारी दी जाएगी। छत्तीसगढ़ के परंपरागत हस्तशिल्प उत्पादों की भी जानकारी मिल सकेगी। मुख्यमंत्री ने केंद्रों की स्थापना हेतु दो एकड़ शासकीय भूमि आबंटित करने का अनुरोध किया है. मुख्यमंत्री बघेल ने विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आश्वस्त किया। छत्तीसगढ़ में संस्कृति केंद्र खोलने के लिए भूमि आबंटन की उन्हें भी स्वीकृति देंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here