Raipur: मुख्यमंत्री भूपेश ने श्रीकृष्ण बने बच्चे को गोद मे उठाकर फुड़वाई मटकी

0
254
Raipur: Chief Minister Bhupesh picked up the child who became Shri Krishna and made him spread the pot.

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रीकृष्ण बने बच्चे को गोद मे उठाकर मटकी फुड़वाई। इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने “कृष्ण कुंज” का लोकार्पण किया। भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना की. साथ ही मुख्यमंत्री ने जन्माष्टमी के पर्व पर राजधानी के ‘कृष्ण-कुंज’ में पौधरोपण किया। साथ ही कृष्ण कुंज में लगाया कदम्ब का पौधा। तेलीबांधा में बनाये गए कृष्ण कुंज के 1.68 हेक्टेयर में 383 पौधे रोपित किये। बरगद, पीपल, कदंब जैसे सांस्कृतिक महत्व के पौधे लगाए गए. कृष्ण कुंज में जीवनोपयोगी आम, इमली, बेर, गंगा इमली, जामुन, शहतूत, तेंदू ,चिरौंजी के पौधे लगाए। बता दें कि प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में 162 स्थानों के कृष्ण कुंज में पौधारोपण किया गया. वृक्षारोपण को जन-जन से जोड़ने, सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के लिए ‘कृष्ण-कुंज’ नाम दिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here