रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज से दो दिनों तक राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस ऑडिटोरियम में कलेक्टर-एसपी की मैराथन बैठक लेंगे. सुबह 10 बजे से शुरू होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी जिला कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, निगम कमिश्नर और सीएमओ मौजूद रहेंगे.
इस कॉन्फ्रेंस के पहले दिन मुख्यमंत्री 12 सितंबर को जिलों के कलेक्टर और संभाग के कमिश्नर से राज्य और केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करेंगे.
वहीं कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन 13 सितंबर को मुख्यमंत्री कलेक्टर और संभागायुक्त के साथ पुलिस अधीक्षक और पुलिस महानिरीक्षक के साथ जिलों में कानून व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों की समीक्षा करेंगे. कलेक्टर कॉन्फ्रेंस राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में सुबह 10 बजे से शुरू होगी.