spot_img
HomeBreakingरायपुर : शहर के दस सीएससी केंद्रों और च्वाईस सेंटरों की च्वाईस...

रायपुर : शहर के दस सीएससी केंद्रों और च्वाईस सेंटरों की च्वाईस आईडी की गई निष्क्रिय

रायपुर, 18 जुलाई 2023 : जिला प्रशासन द्वारा शहर के 10 सीएससी केंद्रों और च्वाईस सेंटर के संबंध में आ रहे विभिन्न शिकायतों के कारण कार्रवाई करते हुए उक्त केन्द्रों की च्वाईस आईडी (आय, जाति, निवास के संबंधित) निष्क्रिय कर दी गई है और इन सीएससी केंद्रों और च्वाईस सेंटरों का बोर्ड हटाए जाने का निर्देश दिए गए है।

इस सूची में निलिमा च्वाईस सेंटर क्रिस्टल आर्केड के सामने शंकर नगर, ध्रुव च्वाईस सेंटर क्रिस्टल आर्केड के सामने शंकर नगर, ऋषभ कम्प्युटर बजाज चौक न्यु चंगोराभाठा, सृष्टि च्वाईस सेंटर करण नगर न्यु चंगोराभाठा, अशोका च्वाईस सेंटर सुंदर नगर, देवांगन च्वाईस सेंटर बाजार चौक न्यु चंगोराभाठा, शंकर फोटो स्टूडियों क्रिस्टल आर्केड शंकर नगर, पटेल कम्प्युटर डंगनिया चौक, दीपक सिंग ठाकुर विवेकानंद आश्रम और भरत यादव मंगल बाजार रायपुर शामिल है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img