Raipur: सीएम बघेल ने ढोल, नगाड़ा बजाकर किया राज्योत्सव और आदिवासी नृत्य महोत्सव का शुभारंभ

0
396

रायपुर: राज्य गीत ,अरपा पैरी के धार के साथ तीन दिवसीय राज्योत्सव 2022 का शुभारंभ हो चुका है। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दीप प्रज्वलित कर एवं आदिवासी नगाड़ा बजाकर राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आगाज किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित हैं। मंत्री अमरजीत भगत और तमरद्वज साहू द्वारा सीएम और विधानसभा अध्यक्ष को जनजातीय समूह का प्रतीक चिह्न मांदर भेंट किया गया। मंच पर हरियाणा के मुख्य सचिव भी उपस्थित रहे।

इस आयोजन में राजधानी ही नहीं आस-पास के गांवों के लोग भी भरी संख्या में पहुंच रहे हैं। देश विदेश से आए सभी कलाकारों ने परेड किया जिसमे मिस्र , इंडोनेशिया, मालदीव, मोजांबिक, मंगोलिया, न्यूजीलैंड, रूस, रवांडा, सर्बिया, टोगो, आंध्र प्रदेश, मिजोरम सहित देश के अलग-अलग राज्य से आई टीम ने भी आपने परिधान और नृत्य की प्रस्तुति देते हुए मार्च पास्ट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here