Raipur: सीएम भूपेश बघेल ने कहा, महानदी विवाद को लेकर राज्य सरकार मजबूती से अपना पक्ष रखेगी…

0
201

रायपुर: महानदी विवाद को लेकर न्याधिकरण की टीम के छत्तीसगढ़ दौरे पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा, सबसे पहली बात यह है कि इसे ट्रिब्यूनल में जाना ही नहीं था. महानदी छत्तीसगढ़ से निकली है और हमारा यह कोई बांध नहीं है. 7 बैराज बने हैं, इसी के कारण विवाद पैदा हुआ है. सरगुजा में जो बांध बनाना चाहते हैं, पैरी हाई डैम बनाना चाहते हैं, सबको रोके रखा है. हम लोगों को अनुमति मिलनी चाहिए.

दरअसल आज जल विवाद न्याधिकरण टीम छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेगी. 40 वर्षों से छत्तीसगढ़ और ओडिशा के बीच महानदी को लेकर विवाद चल रहा है. इस मामले पर न्याधिकरण के अध्यक्ष व सुप्रीमकोर्ट के न्यायमूर्ति के एएन खानविलकर और उनकी टीम आज दौरा करेगी. दोनों राज्यो के बीच चल रहे महानदी विवाद को लेकर सुप्रीमकोर्ट ने न्याधिकरण का गठन किया है. विवाद को लेकर राज्य सरकार मजबूती से अपना पक्ष रखेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here