रायपुर: कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में छत्तीसगढ़ कांग्रेस 24 अगस्त को प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन का आयोजन करेगी. प्रदर्शन के लिए जिलेवार प्रभारी की भी नियुक्ति की गई है. रायपुर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज मोर्चा संभालेंगे, जबकि दुर्ग और भिलाई में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जिम्मेदारी दी गई है.
इस प्रदेशव्यापी प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी को लेकर अपना विरोध जताएगी. बता दें कि विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी बलौदाबाजार की घटना के संबंध में की गई. इसको लेकर कांग्रेस में रोष है.