रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 14 अगस्त से संविधान यात्रा निकालने जा रही. इस दौरान कांग्रेसी सभी गांव और वार्डों में संविधान यात्रा के जरिए प्रभातफेरी निकालेगी. इस यात्रा में तिरंगा ध्वज, भारत का संविधान और महात्मा गांधी की तस्वीर लेकर निकलेंगे. देश के संविधान की रक्षा की प्रतिज्ञा भी दिलाएंगे.
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर स्वाइन फ्लू ने दस्तक दी है. छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू से दो महिलाओं की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. कोरिया और जांजगीर चांपा में एक-एक महिलाओं की मौत हुई है. वहीं प्रदेश में स्वाइन फ्लू के 7 एक्टिव मरीज हैं. स्वास्थ्य विभाग ने लोगाें से सावधानी बरतने की अपील की है.








