Raipur: हमर क्लिनिक के लिए पार्षद अजीत कुकरेजा ने किया भूमिपूजन

0
234

रायपुर: पार्षद एवं एम•आई•सी सदस्य अजीत कुकरेजा ने शुक्रवार को मदर टेरेसा वार्ड अन्तर्गत तेलीबाँधा BSUP कॉलोनी में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना हमर क्लिनिक की विधिवत पूजा कर भूमिपूजन किया।

वार्ड के “हमर क्लिनिक” की विशेषताएँ-

🎈हर क्लीनिक में एक MBBS डॉक्टर सहित 4 स्टाफ होगा

🎈दो शिफ्ट में OPD चलेगी। पहली शिफ्ट 10 बजे से 2 बजे तक, शाम को 5 बजे से रात 8 बजे तक

🎈हमर क्लीनिक में मरीजों में 46 तरह की दवाएं मिलेंगी।

🎈किट से रोगियों की सात प्रकार की पैथोलॉजी जांच की जाएगी। इसमें एचबी, सिकलिंग, शुगर, एचआईवी, मलेरिया, डेंगू के अलावा प्रेग्नेंसी टेस्ट भी शामिल हैं।

आपका अपना
अजीत कुकरेजा
पार्षद एवं एम.आई.सी.सदस्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here