RAIPUR: पूर्व सीएम रमन सिंह से स्वामी रामदेव का शिष्टाचार भेंट

0
280

रायपुर: बाबा रामदेव कल से रायपुर आए हुए है। इस बीच उनकी मुलाकात पूर्व सीएम रमन सिंह से हुई। X पोस्ट में रमन सिंह ने बताया कि आज निवास स्थान स्पीकर हाउस, शंकर नगर, रायपुर में योगऋषि स्वामी रामदेव से शिष्टाचार भेंट का अवसर प्राप्त हुआ। इस मौके बाबा रामदेव जी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित कीं और योग के साथ शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर विस्तृत और सार्थक संवाद किया।

रायपुर में चित्रा त्रिपाठी के सवाल पर बाबा रामदेव ने कहा कि चारों ओर सनातन का गौरव काल है। गुलामी की, ग्लानी की कुंठाओं की निशानियों को हम मिटाते हुए आगे बढ़ रहे हैं। देश में दो तरह के सनातनी हैं। एक चुनावी सनातनी हैं। वह कुर्ते के ऊपर से जनेऊ पहन लेते हैं। तिलक लगा लेते हैं, उन्हें तिलक का अर्थ नहीं पता तुलसी और रुद्राक्ष की माला की महिमा नहीं पता। ऐसे सनातनियों से बच के रहने की जरूरत है, जिनके रग-रग में हिंदुत्व है, जिनके मन वचन कर्म आचरण में हिंदुत्व है, सनातन है, ऐसे लोगों को समझाना है। हमें आचरण में सनातन को शामिल करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here