Raipur: सीआरपीएफ बटालियन पर हमला, महिला माओवादी गिरफ्तार…

0
307

रायपुर: एनआईए ने बीजापुर जिले के टेकलगुड़ा में सीआरपीएफ बटालियन पर हुए हमले में शामिल महिला नक्सली को रविवार को गिरफ्तार किया है। इसका नाम मड़कम उंगली , बीजापुर के ग्राम मुथमाडूगू की निवासी है। एनआईए इसे आज जगदलपुर के विशेष अदालत में पेश करेगी। एन आई ए केस नंबर 6/21 की जांच कर रही है।

अप्रैल 2021 में हुई टेकुलगुडेम मुठभेड़ में मड़काम हूँगी मुत्तामड़गु आरोपी है. टेकुलगुडेम मुठभेड़ में 22 जवान शहीद और 30 जवान घायल हुए थे. मामले में बीजापुर के ताडे़म पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद एनआईए ने 5 जून 21 को फिर से मामला दर्ज कराया था.

मामले की जांच के दौरान जानकारी मिली की एक फरार महिला माओवादी बीजापुर जिले के भोपालपट्टनम इलाके में छिपी हुई है. इस पर रायपुर से एनआईए की टीम मौके के लिए रवाना हुई और महिला माओवादी को पकड़ने में सफलता हासिल की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here