रायपुर: सीएस अमिताभ जैन को राज्य नीति आयोग के उपाध्यक्ष का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। उपाध्यक्ष पद पर अजय सिंह काबिज थे जो कि कुछ दिन पहले राज्य निर्वाचन आयुक्त बनाए गए हैं। जारी आदेश में लिखा है. राज्य शासन एतदद्वारा अमिताभ जैन, भा.प्र.से. (1989), मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ उपाध्यक्ष, राज्य नीति आयोग, छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।
मिली जानकारी के अनुसार, माना बाल संप्रेक्षण गृह से 10 अपचारी बालक फरार हो गए हैं। ये सभी बालक आज सुबह संप्रेक्षण गृह की दीवार फांद कर फरार हुए हैं। सभी अपचारी बालक अलग-अलग गंभीर अपराधों में बाल संप्रेक्षण गृह में बंद थे। अपचारी बालकों के फरार होने की खबर मिलते ही माना पुलिस एक्टिव हो गई और फरार बालकों की तलाश में जुट गई है। माना बाल संप्रेक्षण गृह बालकों के भागने का यह कोई नया मामला नहीं है। यहां आए दिन बालक फरार होते रहते हैं। अपचारी बालकों के फरार होने से माना बाल संप्रेक्षण गृह के सुरक्षा की पोल खुली है।