Raipur: नहर में मिली महिला की लाश, रीवा निवासी दुर्गेश्वरी सिन्हा के रूप में हुई पुष्टि….

0
617

रायपुर: मंदिरहसौद ग्राम मुरा खदान के समीप नहर मे मिली युवती की लाश ग्रामीणों की सूचना पर खरोरा पुलिस ने मौके पर पहुंच लाश को नहर से बाहर निकाला और आस पास के गांव के लोगों पतासाजी किया। युवती की पता नही लगने पर मृतका का पता आस पास के थाना से किया गया। खरोरा पुलिस की मेहनत रंग लाई मृतका की पहचान दुर्गेश्वरी सिन्हा पति वाल्मिकी सिन्हा 32 वर्ष ग्राम रीवां थाना मंदिर हसौद के रुप मे हुई। पुलिस का अनुमान युवती कल नहाते वक्त नहर मे बह गई थी जिसकी लाश नहर मे बहते हुए 40 किमी. दुर मुरा नहर मे मिली। मंदिरहसौद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here