Raipur: दीपक बैज ने ओरछा मुठभेड़ को बताया फर्जी, हंगामेदार हुई कार्यवाही…

0
164

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। पहले और दूसरे दिन की तरह आज भी सदन में हंगामेदार का आसार है। विपक्ष स्थगन प्रस्ताव की चर्चा करने की मांग करेगी। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होती ही डिप्टी सीएम विजय शर्मा, लोक स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े अपने विभाग से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देंगे।

वहीं दूसरी ओर आज सदन में फर्जी मुठभेड़ का मामला भी उठेगा। सदन में कार्यवाही शुरू होने से पहले पीसीसी चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने ओरछा में हुए मुठभेड़ को फर्जी बताया है। बैज ने कहा कि 4 निर्दोष बच्चे को गोली मारा गया है।

इस मामले को विधानसभा में कांग्रेसी विधायक उठाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि हमने नेताप्रतिपक्ष और विधायकों से कहा कि प्रश्नकाल और शून्यकाल में मुद्दा उठाए। विधानसभा की ज्वाइंट कमिटी से जांच की मांग करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here