spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Raipur: विवादास्पद टिप्पणी के विरोध में पूर्व मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार...

Raipur: विवादास्पद टिप्पणी के विरोध में पूर्व मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार करने की मांग…

रायपुर: पूर्व मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार करने की मांग तेज हो गई है। जिस पर पुलिस ने शिकायत प्राप्त करने के बाद मामले की जांच शुरू करने की बात कही है। यह प्रदर्शन लखमा द्वारा बाल ब्रह्मचर्य का पालन कर रहे संत राजीव लोचन महाराज पर की गई विवादास्पद टिप्पणी के विरोध में था। कवासी लखमा ने महाराज को शादी करने और बच्चे पैदा करने की सलाह दी थी, जिस पर संतों और हिंदू समाज ने विरोध जताया है।

इस विरोध प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने थाने के सामने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। इस अवसर पर महाराज राजेश्वरानंद, साध्वी सौम्या जी, संजय कानूगा, उपाध्यक्ष योगेश सैनी, जिला मंत्री बंटी कटरे, जिला संयोजक विजेंद्र वर्मा और बजरंग दल के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

महादेव घाट में आयोजित छठ पूजा के दौरान राजीव लोचन दास महाराज ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा था कि छठी माई कहती है कि हम दो हमारे दो में सफा चट हो जाओगे। क्योंकि दुश्मन एके-47 से लेकर ईंट-पत्थर लेकर खड़े हैं। समय रहते संतों की गुरुवाणी को स्वीकार करें नहीं तो सनातन धर्म संकट में आ जाएगा।

हिंदु दो नहीं कम से कम चार बच्चे पैदा करो। सनातन धर्म में पैदा हुए बच्चों की रक्षा करने की जिम्मेदारी छठी माई की होती है। इसलिए सुहागिन माता छठी माई को प्रणाम करती है। प्रणाम करके कहती है मैया हमारी अंचल को सुना मत छोड़ना। अब शपथ लो कि कोई भी हिंदु गर्भ हत्या नहीं करेंगे। आगे भारत हिंदु राष्ट्र बन जाएगा और विश्व गुरु।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img