रायपुर: चाइना समूह के देश वियतनाम की राजधानी हनोई एवं व्यावसायिक शहर हो-चिन -मीन में 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 34 वीं अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें भारत समेत विदेश के इंडो चाइना समूह के देश एफ़रुस, जापान, चीन, मलेशिया, लाओस, ताइवान, म्यामर, मारीशस, तिब्बत, जावा, सुमत्रा, नेपाल, इंडोनेशिया के अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिषियों ने सम्मेलन में भागीदारी हिस्सा लिया.
इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ रायपुर, गरियाबंद के प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय रिसर्चर ज्योतिषी एवं अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष संस्था INICAA के डायरेक्टर श्री दीनानाथ साहू को सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के बतौर आमंत्रित किया गया. श्री साहू ने जुड़वा बच्चों के अलग अलग फल भाग्य को वैदिक ज्योतिष के सैप्टवेयर को नाकाम बताया , एवं नाड़ी ज्योतिष के 152 नाड़ी के आधार पर जुड़वा बच्चों के कुंडली का फलादेश संभव बताया साथ ही साथ श्री साहू ने अंक ज्योतिष के अंकों के उद्भव पर अपना वैज्ञानिक शोध प्रस्तुत किया.
अंतिम में श्री साहू ने मेडिकल एस्ट्रोलॉजी के अंतर्गतगत अपने प्रख्यात नवीनतम शोध होरोस्कोप के आधार पर प्लेनेट बेस्ड सोल्यूशन , गंभीर बीमारियों के इलाज ज्योतिष से के लिए प्रस्तुत किया. जो आज के मॉर्डन एलोपैथिक साइंस में लाइलाज है या बहुत खर्चीला है. मेडिकल अष्ट्रोलॉजी के आधार पर हम गंभीर से गंभीर बीमारियों का बहुत ही कम ग़रीब से ग़रीब व्यक्ति के लिए सुलभ है. जिसे काफ़ी सराहा गया. एवं सम्मेलन के मुख्य अतिथि वियतनाम के सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जयदीप मून एवं मलेशिया के मिनिस्टर द्वारा श्री दीनानाथ साहू को एशिया महाद्वीप के ज्योतिष लिजेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया गया
ज्ञातव्य है कि श्री साहू को इसके पहले भी कई अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उनके ज्योतिष रिसर्च पर अवार्ड से नवाज़ा जा चुका है
( एम एस सी भौतिक शास्त्र से स्नातकोत्तर श्री साहू पेशे से हेडमास्टर भी है.
उनके इस उपलब्धि पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिह ने इसे छत्तीसगढ़ का गौरव बताकर अपने निवास पर श्री साहू का अभिनंदन कर बधाई दी. लिजेंट्री अवार्ड मिलने पर श्रीमती सरिता , सुभद्रा साहू संजय साहू , राहुल सेन , रूपनारायण साहू , सुमति साहू सत्यम चंद्राकर , सैंकी चंद्राकर , लालितभाई , जय श्री सोनी , संजय तिवारी , टोमसन् रात्रे, आदि ने प्रसन्नता व्यक्त कर बधाई प्रेषित की।