Raipur: ईडी ने शहर के तीन बड़े कारोबारियों के यहां दी दबिश…

0
269

रायपुर: ईडी की भारी भरकम टीम ने अब से कुछ देर पहले तीन बड़े कारोबारियों के यहां दबिश दी है। इनमें होटल कारोबारी गुरूचरण होरा, मनदीप चावला शेमराॉक और एक पुराने बीड़ी कारोबारी फैमिली शामिल हैं।

इनके अलावा पद्मनाभ पुर दुर्ग में एक कारोबारी और एक सीए के यहां भी कार्रवाई की खबर है। शराब घोटाले में अनवर ढेबर को ईडी ने गिरफ्तार किया था।

इस संबंध में ईडी ने होरा पुत्र से भी पूछताछ की थी और आज घर में दबिश दी। दोनो होटल कारोबारियों होरा, मनदीप के यहां पूर्व में आयकर छापा मार चुकी है। इसके साथ साथ प्रदेश में अब सीबीआई की भी दबिश होने की खबर है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here