Raipur: आज कई जगहों पर रोजगार और प्रशिक्षण मेले आयोजित, ITI पास कैंडिडेट्स करे अप्लाई

0
335

रायपुर: रायपुर में आज अलग-अलग जगहों पर रोजगार और प्रशिक्षण मेले आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें ट्रेनिंग के साथ रोजगार के अवसर बेरोजगार युवाओं को मिलेंगे। जिला प्रशासन और रोजगार कार्यालय की तरफ से ये रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। पहला कार्यक्रम ITI पास कैंडिडेट्स के लिए है। विधानसभा रोड स्थित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सड्डू में सोमवार को सुबह 9 बजे से अप्रेंटिसशीप मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले का उद्देश्य स्थानीय रोजगार को प्रोत्साहित करना है।

पोर्टल www.apprenticeship.gov.in पर उद्योग और प्रतिष्ठानों का पंजीयन किया जा सकता है। इससे आई.टी.आई. उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी को रोजगार का अवसर मिल सकेगा। इस मेले में जिले के सभी उद्योग, प्रतिष्ठान अप्रेंटिसशिप और प्लेसमेंट रखने के लिए सम्मिलित होंगे । अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के लिए इच्छुक उम्मीदवार को अपने क्वॉलिफिकेशन से जुड़े दस्तावेज के साथ सुबह 9 बजे से संस्था में उपस्थित होना होगा। आईटीआई सड्डु, रायपुर में इस अप्रेंटिसशिप मेले में भाग लेने वालों को पहले अलग-अलग कंपनियों में ट्रेनिंग फिर नौकरी का मौका मिलेगा। फ्रेशर्स भी यहां आवेदन कर सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here