होरी जैसवाल
Raipur : शासकीय दू.ब.पी.जी.महिला महाविद्यालय रायपुर के छात्रावास में स्थापित गणपति उत्सव अवसर पर सात दिवसीय..विविध कार्यक्रम आयोजन का निर्णय आदरणीय प्राचार्य डॉ किरण गजपाल की अध्यक्षता एवं हॉस्टल वार्डन डॉ प्रीति शर्मा के निर्देशन में लिया गया.इस कड़ी में बुधवार 20 तारीख को केश सज्जा एवं साड़ी पहनना प्रतियोगिता का आयोजन हुआ,
जिसमें महाराष्ट्र पंजाब गुजरात छत्तीसगढ़ तथा विभिन्न राज्यों में पहनी जाने वाली साड़ी की स्टाईल में छात्राओं ने प्रस्तुति दी। महाविद्यालय की प्राध्यापिकाओं डॉ मनीषा मिश्रा ,डॉ कल्पना पॉल,डॉ रश्मि दुबे डॉ रमा सरोजिनी ने दोनों प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में निर्णय दिया.
आगामी दिवसों में इसी तरह की अन्य विधाओं का आयोजन किया जाएगा.परिणाम अंत में घोषित किए जाएंगे। डॉ. सरिता दुबे का सहयोग रहा।