Raipur: पति और पत्नी के बीच जमकर विवाद, गुस्साए पति ने घर में लगा दी आग, 2 पुलिसकर्मी समेत 5 लोग झुलसे…

0
266

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी में एक बड़ा हादसा हुआ है. शहर के रामेश्वर नगर में पति और पत्नी के बीच जमकर विवाद हुआ. इस दौरान गुस्साए पति ने घर में आग लगा दी. घटना की सूचना पर पुलिस की टीम बचाव करने के लिए पहुंची. पुलिस टीम महिला को घर से बाहर निकाल ही रही थी, तभी सिलेंडर फट गया, जिससे दो आरक्षक समेत पांच लोग झुलस गए. वहीं, इस हादसे में पति की जलकर मौत हो गई है।

यह पूरा मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रामेश्वर नगर में पति-पत्नी के विवाद की सूचना पर थाना पेट्रोलिंग मौके पर पहुंची थी, जहां पति ने घर में आग लगा दी थी. पत्नी संध्या को बचाकर बाहर ले जाने के दौरान घर में रखा सिलेंडर फट गया, जिससे पेट्रोलिंग स्टाफ के दो आरक्षक, विकास सिंह और हेमंत गिलहरे झुलस गए, साथ ही तीन अन्य नागरिक भी झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं पति राजा राव (40 वर्ष) की आग में जलने के कारण मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया और घर के अंदर जाकर मृतक पति का शव बाहर निकाला।

सभी को आनन-फानन में डीकेएस अस्पताल रेफर किया गया है। संध्या का अंबेडकर अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर दमकल की दो गाड़ी मौके पर पहुंची। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। रात 11.45 बजे जब पुलिस मकान के भीतर घुसी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here