RAIPUR: पत्नी और बहू को प्रताड़ित करने के आरोप में S.N Motors के संचालक के खिलाफ FIR दर्ज…

0
382

रायपुर: पत्नी और बहू को प्रताड़ित करने के आरोप में S.N Motors के संचालक नितिन कृष्णानी और माँ-बहन के खिलाफ FIR दर्ज रायपुर आमानाका राजधानी रायपुर स्थित एस. एन. मोटर्स के संचालक नितिन कृष्णानी, उनकी माता ममता कुष्णानी तथा बहन रितु की के खिलाफ महिला थाना की कृष्णानी पुलिस ने धारा 498ए / 34 भा.द.वि. में अपराध पंजीबद्ध किया है।

बताया जाता है कि विवाह के पश्चात से ही नितिन कृष्णानी, उनकी माँ तथा बहन के द्वारा घरेलू कार्यों को लेकर प्रार्थिया को शारीरिक, मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था साथ ही प्रार्थिया से मारपीट की जाती थी । प्रार्थियां को आरोपीगण गंदी-गंदी गाली देते थे यहां तक कि प्रार्थिया के गर्भवती रहने के दौरान भी उसके साथ मारपीट कर क्रूरतापूर्ण व्यवहार किया जाता था।

आरोपी नितिन कृष्णानी प्रार्थिया के घर जाकर भी हंगामा करता था और प्रार्थिया को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देता था। वहीं ओशप की बहन रितु पर प्रार्थिया कृ के रुपये पैसे व आभूषण चोरी करने का आरोप है। आरोपीगण की प्रताड़ना से तंग आकर प्रार्थिया ने महिला थाना रायपुर में लिखित शिकायत की थी पुलिस ने दोनों पक्षों की काउंसलिंग के पश्चात आरोपीगणों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जाँच कर रही है। वही बताया जाता है कि आरोपी नितिन कृष्णानी के खिलाफ पूर्व में भी कई अपराधिक मामले दर्ज हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here