Raipur: पहले दबंगई फिर पैर छूकर मांगी माफी, पुलिस ने जुलूस निकाला….

0
269

रायपुर: राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को दुकानदार के साथ बेरहमी से मारपीट करने वाले आरोपी रमेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बुजुर्ग दुकानदार के पैरों में गिरकर माफी भी मांगी। पैसों से जुड़े विवाद में घटना को अंजाम दिया गया था। मारपीट की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।

बता दें कि कुशालपुर ओवर ब्रिज के पास रेडिएंट हॉस्पिटल के बगल में भुवनेश्वर साहू (45) की चाय और डेली नीड्स की दुकान है। गुरुवार रात 2 युवक बाइक से उसकी शॉप पहुंचे थे। यहां उन्होंने भुवनेश्वर साहू से सिगरेट का डिब्बा मांगा। इस पर दुकानदार ने उन्हें सिगरेट का डिब्बा दिया। मगर रेट को लेकर दबंग उससे विवाद करने लगे।

दबंगों ने दुकानदार से कहा कि तुम इतनी महंगी सिगरेट बेच रहो हो, हम पूरा लेना चाहते थे, मगर फिलहाल एक ही दो। इसके बाद दुकानदार ने उन्हें एक सिगरेट दे दी और अपने पैसे मांगे, लेकिन आरोपी फिर उससे विवाद करने लग गए। उन्होंने फिर कहा कि तुम एक तो इतना महंगा बेच रहे हो। तुमको पता नहीं है हम लोग कौन हैं। हम यहां के दबंग हैं।

इस बातचीत के बाद दुकानदार और आरोपियों के बीच जमकर विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने पत्थर से पहले दुकानदार के सिर पर मारा। इसके बाद उसे दुकान से बाहर निकाल लिया। फिर जमीन पर पटक-पटककर पीटने लग गए। मारपीट के बाद आरोपी वहां से भाग निकले।

पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज कराया। घटना की फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी, जिसके बाद पुलिस सरगर्मी से आरोपी की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने एक्शन लेते हुए शुक्रवार को श्रीराम नगर चंगोराभाठा के रहने वाले आरोपी रमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया। इसी ने दुकानदार को बुरी तरह पीटा था।

पैर छूकर माफी मांगी, पुलिस ने जुलूस निकाला

आरोपी को पकड़ने के बाद पुलिस उसे जीप में बैठाकर वापस उसी दुकानदार के पास लेकर गई। वहां पर दुकानदार को बाहर बुलाया। जैसे ही आरोपी ने बुजुर्ग दुकानदार को देखा, तो उसके पैरों में गिरकर माफी मांगने लगा। उसने ऐसी गलती कभी दोबारा नहीं करने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने आरोपी का इलाके में जुलूस भी निकाला। पुलिस ने मुख्य आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसके साथी की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here