Raipur: प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महामंत्री सुभाष शर्मा का निधन…

0
266

रायपुर: प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महामंत्री सुभाष शर्मा का निधन हो गया. बता दें कि सुभाष शर्मा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और स्वर्गीय मोतीलाल वोरा के करीबी माने जाते थे. वे लंबे समय तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी महासचिव रहे. आज रायपुर सुंदर नगर निवास में दोपहर 12:30 बजे उनका देहांत हो गया. उनकी अंतिम यात्रा शाम 4:30 बजे मारवाड़ी शमशान घाट को जायेगी. उनके निधन पर छग कांग्रेस ने नेताओं ने दुःख जताया है. और कहा, सुभाष शर्मा का जाना पार्टी के लिए बड़ी क्षति है.

भूपेश बघेल ने जताया शोक – छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुभाष शर्मा जी के निधन की दुखद सूचना मिली है. वे लंबे समय तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी महासचिव रहे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिजनों को दु:ख की ये घड़ी सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

चरण दास महंत ने जताया शोक – वरिष्ठ कांग्रेस नेता छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रभारी महामंत्री सुभाष शर्मा के आकस्मिक निधन का समाचार स्तब्ध करने वाला है। उन्हें मेरी अश्रुपूरित विनम्र श्रद्धांजलि शर्मा सुभाष जी से मेरे पारिवारिक संबंध रहे है, ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को श्री चरणों मे स्थान दें,परिजनों को इस आघात को सहन करने की शक्ति दें.ॐ शान्ति..

जयवर्धन बिस्सा ने ट्वीट कर लिखा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व संगठन महामंत्री श्री सुभाष शर्मा जी का दुःखद निधन हो गया है , भगवान उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे , ॐ शान्ति , सादर नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here