रायपुर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने काँग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। AICC और कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेज दिया है। अरविंद नेताम खुद की एक पार्टी बनाने जा रहे हैं, वह अपनी पार्टी से ही चुनाव भी लड़ सकते हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष को भेजे अपने पत्र में अरविंद नेताम ने लिखा है कि वह कांग्रेस पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहे हैं। अपने इस्तीफे में अरविंद नेताम ने लिखा है कि मौजूदा प्रदेश नेतृत्व से उन्हें हमेशा असहयोग मिला, जिसकी वजह से वह काफी निराश है। उन्होंने यह भी कहा कि आदिवासी अधिकारों को समाप्त कर दिया गया है, जिसकी वजह से यह सरकार आदिवासी विरोधी हो गई है।