spot_img
HomeBreakingरायपुर : स्वास्थ्य सचिव प्रसन्ना आर. ने ली बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

रायपुर : स्वास्थ्य सचिव प्रसन्ना आर. ने ली बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

रायपुर. 19 नवंबर 2022 : स्वास्थ्य सचिव प्रसन्ना आर. ने आज डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय एवं शासकीय फिजियोथेरेपी महाविद्यालय की संयुक्त बैठक ली।

चिकित्सालय के टेलीमेडिसिन हाल में आयोजित बैठक में संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. विष्णु दत्त, अधिष्ठाता चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. तृप्ति नागरिया, अधीक्षक अम्बेडकर अस्पताल डॉ. एस. बी. एस. नेताम तथा शासकीय फिजियोथेपी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रोहित राजपूत शामिल हुए।

बैठक में स्वास्थ्य सचिव प्रसन्ना आर. ने चिकित्सालय में एल टू ट्रामा केयर सेंटर के प्रस्तावित निर्माण कार्य को अतिशीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सालय के जनरेटर कक्ष से लगे हुए रिक्त स्थान में रजिस्ट्रेशन काउंटर को शिफ्ट करके रजिस्ट्रेशन काउंटर शिफ्टिंग होने के उपरांत खाली हुए जगह पर इमरजेंसी मेडिसिन विभाग प्रारंभ करने के निर्देश दिये।

Shraddha Murder Case : पुलिस की मिला 18 अक्टूबर का CCTV फुटेज, सुबह 4 बजे 3 बार बैग ले जाते दिखा आफताब

टेंडर फायनल होने के उपरांत चिकित्सालय में मरीजों को प्रदान किये जा रहे भोजन को नये दर पर अतिशीघ्र प्रदान करने के निर्देश दिये। चिकित्सालय में नर्सिंग स्टाफ की कमी को देखते हुए शासन स्तर पर जब तक नयी भर्ती नहीं हो जाती तब तक वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के लिए कहा। चिकित्सालय के उपकरणों के रखरखाव एवं मरम्मत कार्य पर विशेष ध्यान देने तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट अविलंब तैयार करने के लिए फोरेंसिक विभागाध्यक्ष डॉ. स्निग्धा जैन को निर्देशित किया।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img