Raipur: मुख्यमंत्री निवास में हाई लेवल मीटिंग, बैठक में कुमारी शैलजा सहित मंत्री और विधायक मौजूद…

0
235

रायपुर: मुख्यमंत्री निवास में हाई लेवल मीटिंग चल रही है. बैठक में कुमारी शैलजा, सीएम भूपेश बघेल सहित मंत्री और विधायक मौजूद है. दरअसल छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा अचानक रायपुर पहुंची है। वैसे तो वे 6 दिन पहले भी रायपुर आईं थीं मगर इस दौरे ने कांग्रेसियों की धड़कनें तेज कर दी हैं। खबर है कि दो नेता उन्हें लेने पहुंचे। कई कांग्रेसी नेताओं को उनके आने की खबर नहीं है। अब जब बात मीडिया में आई तो कांग्रेस नेता भी हड़बड़ाए हुए हैं।

खबर ये भी है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बदला जाना है, माना जा रहा है कि इस बैठक में इस मसले पर भी चर्चा हो सकती है। सैलजा के अचानक यूं रायपुर पहुंचने से चर्चा है कि दिल्ली हाईकमान का कोई अहम संदेश भी हो सकता है। कर्नाटक चुनाव के बाद प्रदेश कांग्रेस में बदलाव की चर्चा पहले से ही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here