रायपुर: बुजुर्गों की चौपाल समाजसेवी प्रतिष्ठित संस्था ने हमारी सरजू बांधा नया तालाब शमशान घाट विकास समिति टिकरापारा रायपुर को उसके उल्लेखनीय कार्यों के लिए वृंदावन हॉल सिविल लाइन रायपुर मे मिस इंडिया सोनिया स्वर्णकार के हाथों सम्मानित किया गया मेरे साथ कार्यालय सचिव गोर्वधन झंवर, धन्नू लाल देवांगन, आभा बघेल जी ने सम्मान ग्रहण किया। कार्यक्रम में रायपुर ग्रामीण विधायक मा श्री मोतीलाल साहू,उद्योग पति, श्री राजेश अग्रवाल एवम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
साथ ही मुझे बुजुर्गों और युवाओं के सोच पर परिचर्चा में मुख्य वक्ता के रूप में भी सम्मानित किया गया।
हृदय से धन्यवाद प्रशांत पांडे जी और आपकी पूरी टीम को।
माधव लाल यादव
अध्यक्ष








