रायपुर: 1999 बैच के आईएएस अधिकारी सोनमणि बोरा छत्तीसगढ़ लौट रहे हैं. वे 2019 से भारत सरकार में डेप्युटेशन पर जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत थे. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से उन्हें रिलीव कर दिया गया है. बोरा केंद्र सरकार में लैंड मैनेजमेंट विभाग के जॉइंट सेक्रेटरी पद छत्तीसगढ़पर कार्यरत थे. बता दें कि बोरा प्रमुख सचिव रैंक के अफसर हैं. उनके आने के बाद प्रदेश में दो प्रमुख सचिव हो जाएंगे.