रायपुर: इस चुनावी वर्ष में लगातार ईडी की द्वेषपूर्वक कार्यवाही लगातार जारी है. इसी कड़ी में आज ई डी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार विनोद वर्मा के यहां कार्यवाही करने पहुंचे जिसके विरोध में महापौर ऐजाज ढेबर के समर्थक नंदू सिन्हा सयुक्त महामंत्री शहर ज़िला कांग्रेस के भी उनके घर के समीप पहुंच कर अपना विरोध दर्ज करवाया.
कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया की इस चुनावी वर्ष में ईडी भाजपा को कार्यकर्ता बन गई है लगातार अपने विरोधियों को दबाने और भाजपा की छत्तीसगढ़ में खतम हो चुके वर्चस्व को बचाने के लिए कार्यवाही की जा रही जिसका मतलब साफ है छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार के कार्यों के आगे भाजपा नतमस्तक दिख रही है.
जिसके लिए भाजपा ईडी का सहारा ले रही है. क्या आज तक इतनी कार्यवाही में किसी भी तरह की कोई रकम न मिली है ना मिलेगी ई डी ने आज तक कोई प्रेस वार्ता कर कोई जानकारी दी. जिससे ये साफ है ईडी सिर्फ द्वेषपूरक कार्यवाही कर रही है.