Raipur : प्रेमचंद जयंती पखवाड़ा अंतर्गत ‘लांछन’ का मंचन किया गया

0
187
Raipur : प्रेमचंद जयंती पखवाड़ा अंतर्गत 'लांछन' का मंचन किया गया

होरी जैसवाल

Raipur : शासकीय दू ब महिला स्नातकोत्तर. महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के हिंदी विभाग,iqac एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में छत्तीसगढ़ फिल्म एंड विजुअल आर्ट सोसाइटी की पदाधिकारी निर्देशिका रचना मिश्र ने प्रेमचंद का धूसर संसार’ प्रेमचंद जयंती पखवाड़ा के अंतर्गत लांछन का मंचन किया।

प्रेमचंद का धूसर संसार कार्यक्रम का आयोजन 31 जुलाई से 21 अगस्त तक किया गया। जिसके अंतर्गत आज प्रेमचंद की कहानी ‘लांछन’ और प्रेमचंद के फटे जूते का मंचन किया गया। ‘लांछन’ का मंचन छत्तीसगढ़ फ़िल्म एवं विजुअल आर्ट सोसाइटी के द्वारा किया गया। प्रेमचंद की कहानियाँ आज भी प्रासंगिक है।

इसे भी पढ़ें :-Raipur : सरकारी मूल्य में कटौती कर लोक निर्माण कर रहा हैं ठेकेदार के बिल में 5 प्रतिशत की कटौती – बीएआई

समाज में महिलाओं की स्थिति आज भी बहुत अच्छी नही है इसे बखूबी दिखाने का प्रयास इस मंच के माध्यम से किया गया। लांछन के कलाकारों में मंगेश कुमार,संध्या वर्मा, आदित्य देवांगन, रोहिणी परिहार,सूर्या तिवारी,प्रेम वस्त्रकार, लोकेश यादव,समीर शर्मा ,हेमंत यादव ने अपनी शानदार प्रस्तुति से मंत्र मुग्ध किया।

इस कार्यक्रम में हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सविता मिश्रा, iqac प्रभारी डॉ उषा किरण अग्रवाल,चंद्रज्योति श्रीवास्तव, एवं विभिन्न विभागों के प्राध्यापक बड़ी संख्या में छात्राएँ ,एवं मीडिया कर्मी उपस्थित रहे। संचालन डॉ कल्पना मिश्रा ने व धन्यवाद ज्ञापन मंजू देवी ने किया।

Raipur : फोटोजर्नलिस्ट एसोसिएशन के द्वारा विश्व फोटोग्राफी दिवस पर प्रेस क्लब में फोटोग्राफी प्रदर्शनी

रचना मिश्र निरंतर छत्तीसगढ़ के विभिन्न नाट्य आयोजनों में नाटकों की प्रस्तुति करवाती रही हैं। आज कलाकारों ने कफन , मंत्र,गोदान , पूस की रात आदि से भी कुछ दृश्यों का मंचन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here