कागजों पर प्रस्तुत जमा-खर्च किया गया अस्वीकार, पुरानी समिति की गई भंग, सर्वसम्मति से मदन बघेल बनाए गए अध्यक्ष
रायपुर: मीडिया कर्मी आवासीय परिसर सोनडोंगरी में आज संपन्न हुई बैठक में भी एक बार फिर निश्चय शर्मा जी ने कागजों पर ही जमा-खर्च दिखाया गया। उससे संबंधित कोई रसीद प्रस्तुत नहीं थी। चाहे वह 1 रुपये हो या 61 हजार से ज्यादा की राशि का खर्च हो। एक भी रसीद प्रस्तुत नहीं की गई, न ही मेन्टेन्स की काटी गई रसीद का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया गया, कि किस रसीद बुक से कितनी राशि प्राप्त हुई है। जिस कारण से इस पूरे हिसाब किताब को स्वीकार नहीं किया गया। इस बीच बैठक सभी की सहमति से पुरानी समिति को भंग कर दिया गया है।
प्रेस क्लब के पदाधिकारी कोषाध्यक्ष रमन हलवाई, संयुक्त सचिव अरविंद सोनवानी ने समिति के पदाधिकारी और कॉलोनी वासियों की उपस्थिति में पुरानी समिति को भंग कर नई समिति बनाने का निर्णय लिया। जिसमें मीडिया परिसर के रखरखाव और समिति संचालन के लिए अध्यक्ष के रूप में वरिष्ठ व्यक्ति मदन बघेल जी को अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया। इसे मौके पर समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष मदन बघेल, पूर्व अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष निश्चय शर्मा, नन्द किशोर यादव, दीपक बावनकर, पीएलएन लकी, संजीव सिन्हा, रोहित बंछोर, संतोष राजपूत, राजू मांडले, राजेश डोंडे, नवेद खान, मेहर खान, समेत कॉलोनी के रहवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।