रायपुर: ग्राम पसौद के खरीदी केंद्र में नियम को दरकिनार कर रहे है प्रबंधक कुछ किसानों को धान सुखाने के लिए खरीदी केंद्र में प्रबंधक द्वारा जगह दिया जा रहा है तो कई किसानों को वापस किया जा रहा है. गुरुवार को धान खरीदी केंद्र पसौद में समिति के पूर्व सदस्य बैजनाथ साहू का धान खरीदी के अंदर ही सुखाया जा रहा है,,जिसका संरक्षण यहां के प्रबंधक ताराचंद पाटिल ले रहे हैं. इससे बाकी किसानों में रोष बढ़ रहा है. क्योंकि अब तक कई किसानों को धान में नमी होने के कारण वापस कर दिया गया है.
सरकार का नियम यह भी है कि 11 बजे के बाद कोई भी गाड़ी अंदर प्रवेश नहीं करेंगे. जबकि यहां अभी भी गाड़ी अंदर दिया जा रहा है. यहां संबंधित पटवारी ग्राम सेवक सहित अन्य खाद्य अधिकारियों का भी दौरा नहीं हो पा रहा है. जिसके कारण समिति प्रबंधक का हौसला बुलंद हो चुका है और सरकार के सारे नियमों को दरकिनार कर मनमानी तरीके से अपने चहेते किसानों को लाभ दिया जा रहा है.